Jabalpur News:मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक विश्वविद्यालय समय सारिणी जारी करने और छात्रों को प्रवेश पत्र जारी करने के बावजूद एक विषय के लिए परीक्षा आयोजित करना “भूल गया”। जब एमएससी कंप्यूटर साइंस कोर्स के छात्र रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि विश्वविद्यालय की तैयारी नहीं होने के कारण परीक्षा नहीं होगी। छात्रों द्वारा विश्वविद्यालय में विरोध प्रदर्शन करने और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
यह था मामला

जबलपुर की RDVV ने 14 फरवरी 2024 को MSc केमिस्ट्री थर्ड सेमेस्टर, कंप्यूटर साइंस फर्स्ट सेमेस्टर और कम्प्यूटर साइंस थर्ड सेमेस्टर 2023-24 की परीक्षा का टाइम टेबल जारी किया था. तीनों परीक्षाएं 21 फरवरी से 13 मार्च के बीच सुबह 8 बजे से 11 बजे तक होनी थी. टाइम टेबल के मुताबिक, 5 मार्च को MSc फर्स्ट सेमेस्टर के ‘कंप्यूटर ऑर्गेनाइजेशन एंड असेंबली लैंग्वेज’ सब्जेक्ट का पेपर था. छात्रों को प्रवेश पत्र भी दिए जा चुके थे, लेकिन जब सुबह 8 बजे परीक्षार्थी पहुंचे तो पता चला कि परीक्षा है ही नहीं

आंखों में पट्टी बांध NSUI ने किया प्रदर्शन

पूरे मामले की जानकारी जब NSUI को मिली तो उन्होंने यूनिवर्सिटी में आंदोलन कर दिया. सवाल उठाया कि परीक्षा के मामले में जब छोटे स्कूलों में गलती नहीं होती, तो फिर इतनी बड़ी यूनिवर्सिटी से कैसे हो गई. आरोप लगाया कि प्रबंधन आंखों में पट्टी बांध कर कार्य कर रहा है. इसी के कारण NSUI सदस्यों ने भी आंखों में पट्टी बांधकर आंदोलन किया. दोषियों पर कार्रवाई की मांग की.

निराश होकर घर वापस लौटे छात्र

बता दें कि MSc कम्प्यूटर साइंस डिग्री के लिए करीब 10 छात्र पेपर दे रहे हैं. छात्र मंडला, नरसिंहपुर, सिवनी, कटनी, रीवा से आए थे. परीक्षा देने यूनिवर्सिटी पहुंचे एक छात्र का कहना था कि वह सुबह 4 बजे परीक्षा के लिए मंडला से निकला था, कई छात्रों की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण जैसे-तैसे वो पेपर देने पहुंचे थे. उनका कहना है कि यूनिवर्सिटी में समस्या सुनने वाला कोई नहीं है.