Tom felton To Star In Hansal Mehta’s Gandhi: ‘हैरी पॉटर’ के ड्रेको मेलफॉय यानी टॉम फेल्टन जल्द ही अप्लॉज एंटरटेनमेंट की मच अवेटिड सीरीज ‘गांधी’ में दिखाई देंगे, जो हंसल मेहता द्वारा निर्देशित है. गुरुवार को शो के निर्माताओं ने उन इंटरनेशनल स्टार्स के बारे में बताया, जो इस सीरीज में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाने के लिए तैयार हैं.

हंसल मेहता की बहुप्रतीक्षित सीरीज ‘गांधी’ में मशहूर हॉलीवुड फिल्म ‘हैरी पॉटर’ के अभिनेता टॉम फेल्टन की एंट्री हो चुकी है। गुरुवार को फिल्म निर्माताओं ने इसकी आधिकारिक घोषणा की है। अभिनेता टॉम फेल्टन ‘हैरी पॉटर’ जैसी फिल्म में अपने अभिनय से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मशहूर हुए। ‘हैरी पॉटर’ फिल्म जे. के. रोलिंग की बेस्ट सेलिंग किताब की सीरीज पर आधारित है। भारत में भी ‘हैरी पॉटर’ के प्रशंसकों की बड़ी तादाद है। खासकर बच्चों में इस फिल्म को लेकर काफी उत्साह है

ये अंतर्राष्ट्रीय कलाकार होंगे सीरीज का हिस्सा

हंसल मेहता ने किया एलान डायरेक्टर हंसल मेहता ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टार्स की फोटो शेयर करते हुए लिखा- हम अपनी शूटिंग के चरम पर हैं। इस शानदार अंतरराष्ट्रीय कलाकारों का निर्देशन करने को लेकर रोमांचित हूं – टॉम फेल्टन, लिब्बी माई, मौली राइट, राल्फ एडेनियि, जेम्स मरे, लिंडन अलेक्जेंडर, जोनो डेविस, साइमन लेनन।

इस किताब पर आधारित है सीरीज

बता दें, इस सीरीज में प्रतीक गांधी महात्मा गांधी की भूमिका में नजर आएंगे। इसके अलावा भामिनी ओझा कस्तूरबा गांधी का किरदार निभाएंगी। यह सीरीज किताब रामचंद्र गुहा की दो किताबों ‘गांधी बिफोर इंडिया’ और ‘गांधी: द इयर्स दैट चेंज्ड द वर्ल्ड’ पर आधारित है।

‘हैरी पॉटर’ में ‘ड्रेको मैलफॉय’ बनकर छाए टॉम

बता दें, टॉम फेल्टन (Tom Felton) न सिर्फ एक एक्टर हैं बल्कि टॉम बेहतरीन गायक और संगीतकार भी हैं। उन्होंने 1997 में ‘द बॉरोअर्स’ में एक छोटी सी भूमिका के जरिए अभिनय जगत में कदम रखा था। इसके बाद ‘हैरी पॉटर’ की 8 फिल्मों में अभिनय किया और कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वह देश-विदेश में ‘हैरी पॉटर’ में अपने किरदार ‘ड्रेको मैलफॉय’ के नाम से मशहूर हुए हैं। टॉम ‘बेले’ और ‘इन सीक्रेट’ जैसी कई फिल्मों में भी अभिनय करते नजर आ चुके हैं।

जनवरी में दिखाई थी शूटिंग की झलक

हंसल मेहता ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से शूटिंग की कुछ तस्वीरें भी साझा की थी। ये तस्वीरें उन्होंने इसी साल जनवरी में प्रशंसकों के साथ साझा की थी। एक तस्वीर में निर्माता कैमरे के साथ दिख रहे थे। बाकी तस्वीरों में शूटिंग के दौरान के दृश्य दिखाई पड़ रहे थे। सीरीज बनने की घोषणा के बाद से ही प्रशंसकों में इसे लेकर काफी उत्साह बना हुआ है।