भारत में पहली बार लेदर बैक फिनिश वाला स्मार्टफोन लेकर आ रहा है इसे बाजार में Samsung Galaxy F55 5G नाम से जल्द एंट्री मिलने वाली है। कंपनी ने टीजर शेयर करना शुरू कर दिया है। वहीं, अब लॉन्च डेट आने से पहले डिवाइस की कीमत और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी पूरी डिटेल लीक हो गई है। बताया जा रहा है कि फोन का बेस मॉडल मात्र 24,999 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध होगा। आइए, आगे विस्तार से जानते हैं प्राइस और फीचर्स कैसे रखे जाएंगे।

हाथ में फोन पकड़ने का अलग ही होगा अहसास

सैमसंग के इस फोन को खास डिजाइन के साथ वजन में हल्का रखने की भी कोशिश की गई है। फोन को टीज करते हुए कंपनी का कहना है कि डिवाइस को मिनटों से लेकर घंटों कैरी करने के साथ यह भारी होने का अहसास नहीं दिलाएगा।

Samsung Galaxy F55 5G की कीमत और ऑफर (लीक)

  • Samsung Galaxy F55 5G को तीन मेमोरी वैरियंट में आने की बात सामने आई है।
  • आप नीचे लीक इमेज में देख सकते हैं कि मोबाइल के 8GB रैम +128GB स्टोरेज की कीमत 26,999 रुपये हो सकती है।
  • मिड मॉडल 8GB रैम +256GB ऑप्शन की कीमत 29,999 रुपये रखी जा सकती है।
  • टॉप मेमोरी वाला Samsung Galaxy F55 5G 12GB रैम+ 256GB में 32,999 रुपये का हो सकता है।
  • कंपनी बैंक कार्ड पर 2,000 रुपये की छूट भी दे सकती है, जिसके बाद स्मार्टफोन का बेस मॉडल 24,999, मिड मॉडल 27,999 और टॉप 30,999 रुपये का होने की उम्मीद है।
  • कलर ऑप्शन की बात करें तो मोबाइल फोन रेजिन ब्लैक और एप्रिकॉट क्रश ऑप्शन में आ सकता है।

Samsung Galaxy F55 5G की अपेक्षित मुख्य विशेषताएं

डिस्प्ले: 6.7-इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले, 
रिफ्रेश रेट: 120Hz 
प्रोसेसर: क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1
रैम: 8GB और 12GB
स्टोरेज: 128GB और 256GB
रियर कैमरा: 50MP प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल, 2MP मैक्रो
फ्रंट कैमरा: 50MP
बैटरी : 5,000mAh बैटरी
चार्जिंग: 45W वायर्ड
OS: Android 14 पर आधारित OneUI 6.1
सुरक्षा: IP67

दो खूबसूरत कलर का मिलेगा ऑप्शन

Galaxy F55 5G को कंपनी दो कलर ऑप्शन में लेकर आ रही है। सैमसंग के इस फोन को Aoricot Crush और Raisin Black कलर में लाया जा रहा है।

बैक साइड से यह फोन ट्रिपल कैमरा यूनिट और एक एलईडी फ्लैश लाइट के साथ देखा जा रहा है। बता दें, कंपनी की ओर से इस फोन की लॉन्च तारीख को लेकर फिलहाल जानकारियां सामने नहीं आई हैं।